शहीदों सैनिकों को याद में आजाद की प्रतिमा पर की मोमबत्तियां प्रज्जवलित

0

जिला कांग्रेस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ उठाए सख्त कदम- सांसद भूरिया
झाबुआ। कश्मीर के उरी सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए देश के 20 वीर सपूतों को जिला कांग्रेस ने आजाद चौक पर मंगलवार रात भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रात 8 बजे आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं पूर्व विधायक वालसिंह मेडा व रमेश डोशी शामिल हुए और उन्होंने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करने के साथ उपस्थित सभी जनों ने मोमबत्तियां भी प्रज्जवलित की। सर्वप्रथम देश के जांबाज सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। इसके पश्चात जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने माल्र्यापण करते हुए इस अवसर पर शहीद हुए जवानों को याद करने के साथ ही देश के वीर सूपत चन्द्रशेखर आजाद एवं अन्य महापुरूषों का भी स्मरण किया।
जिला कांग्रेस के कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, हेमचंद डामोर, सेवा दल अध्यक्ष राजेश भट्ट, जिला कांगे्रस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, कांग्रेस नेता मनोहर भंडारी, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री सांसद प्रतिनिधि वसीम सैयद, पार्षद वरूण मकवाना, अविनाश डोडियार आदि सहित नगर के गणमान्य लक्ष्मीनारायण शाह, सुनील गोरी, बाबूलाल जैन, जितेन्द्र शाह, सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मीडिया के साथियों ने भी आजाद की प्रतिमा के समक्ष एवं समीप बने डेस्क पर मोमबत्तियां प्रज्जवलित की और भारत माता के जयकार लगाए। सभा को संबोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कश्मीर के उरी सेक्टर में हुआ आतंकी हमला अत्यंत दर्दनीय एवं असंवेदनीय है। उन्होंने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सांसद भूरिया ने सख्त लहजे में कहा कि अब हद हो गई, आंतकी हमले का मुंह तोड़ जवाब भारत सरकार को पाकिस्तान को देना चाहिए, इसकी उन्होंनें मांग की। उन्होंने कहा कि अब मसला बातचीन का नहीं रहा है, सीधा जवाब देने का है। सभा को जिपं अध्यक्ष भूरिया ने भी संबोधित करते हुए इस आतंकी हमले को पूरे देश के लिए शोक का कारण बताया और कहा कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करे। कांग्रेस नेता रमेश डोशी ने इस अवसर पर कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार कडी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसे कृत्य को करने में वह लाख बार सोचे। सभा का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहता ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रख कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फोटो 6-: आाजाद के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण करते सांसद कांतिलाल भूरिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.