शहर से गैस गोडाउन हटाने को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

21-jhabua-02 झाबुआ। ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान मेें जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित सहकारी गैस गोडाउंन को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर अन्तरित करने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं मानसिंह मेडा एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कलेक्टर के नाम एडीएम दिलीप कापसे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने किया। ज्ञापन के पूर्व कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा वहां से रैली के रूप में नारे लगाते तथा हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा थामें हुए थांदला गेट, बस स्टैंड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां भी गैस गोडाउन को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एवं बस स्टैंड स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकानों को अन्यत्र हटाने हेतु नारेबाजी की। इस अवसर पर कलावती भूरिया ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन में गैस गोडाउन को नहीं हटाया तो जिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। शहर के बीचोबीच गैस गोडाउन में भविष्य में कोई हादसा हुआ तो इसका संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। डॉ विक्रांत भूरिया, जेवियर मेडा एवं हेमचंद्र डामोर ने भी जनता की सुरक्षा हेतु गैस गोडाउन को अन्यत्र स्थापित करने एवं देशी-विदेशी शराब दुकानों को बंद करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है नगर के बीचोबीच जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित गैस सहकारी गैस गोदाम स्थित है। शहर के मध्य में होने के कारण इस क्षेत्र के आस पास हजारों लोगो का आवागमन बना रहता है, साथ ही गोदाम के पास होटल, भोजनानलय एवं सब्जी मंडी तथा बैंक व विद्युत मंडल कार्यालय भी है जिसे देखते हुए गोडाउन को यहां से हटाया जाए। ज्ञापन के दौरान जिलेभर के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.