शहंशाह-ए-थांदला हजरत सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह का चौथा उर्स मुबारक सोमवार से

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। ‘सिर्फ जख्मों पर यह मरहम ही नहीं रखते हैं, चाक तकदीर के दाम भी सिया करते हैं, कमली वाले के गुलामों के गुलामों के गुलाम बादशाहों को भी खैरात दिया करते हैं।’ इन्हीं शेर के साथ शहंशाह-ए-थांदला हजरत सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह का चौथा उर्स मुबारक सोमवार से शुरू हो जाएगा। यह उर्स बाद नमाजे असर चादर शरीफ का जुलूस जामा मस्जिद थांदला से शुरू होकर गांधीचौक, आजादचौक होते हुए हजरत सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने मुबारक पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। इस दौरान फातेहा ख्वानी के बाद दुआओं का सिलसिला चलेगा। इसी के साथ सोमवार को बाद नमाजे ईशा को महफिले-ए-सिमां होगी जिसमें हाजी मुकर्रम अली वारसी भोपाल, नियाजी ब्रदर्स सुल्तान उस्मान नियाजी दिल्ली से अपने कलाम पेश करेंगे। कव्वाली का यह सिलसिला सुबह 5 बजे तक चलेगा। इसी के साथ 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे महफिले-रंग, कुल की फातिहा व दस्तारबंदी के आयोजन होंगे जिसमें सुबह की कव्वाली में नियाजी ब्रदर्स सुल्तान-उस्मान नियाजी अपने दिलकश आवाज में कलाम पेश करेंगे। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होने वाले इस उर्स में सूफी मोहम्मद अजब नूर अल्ताफ हुसैन नक्शबंदी कादरी, चिश्ती, साबरी, रेहमती महिदपुर की जेरे सदारत में होगा। वहीं सूफी हजरत बादशाह बाबा मस्तान थांदला, अब्दुल रज्जाक बाबा थांदला, जहीर बाबा थांदला, फिरोज साबरी रतलाम, रमजान साहब वारसी उदयपुर, पठान बाबा प्रतापगढ़, हकीमबाबा बांसवाड़ा, सलीम बाबा झाबुआ, करीम बाबा कोटडी, अशफाक बाबा महिदपुर, निसार बाबा झाबुआ, वाहिद शेख कल्लू बाबा थांदला, अखंडजी महाराज उज्जैन, गुलाम मोइन रतलाम, हैदर अली महिदपुर, रमेश कबाड़ी अडवानिया होने वाले आयोजनों में मौजूद रहकर शान बढ़ाएंगे। उर्स कमेटी के मेंबर शादाब सैयद, रईस मकरानी, शम्मी खान, मोहम्मद रजा खान, फिरोज पिंटू भाई, अमीर जमान पठान, अजहर मिर्जा, अजहर खान निजामी, सोहेल शेख, रईस शेख, इरफान पठान, रज्जाक भाई सिकंदर, कमालुद्दीन शेख, नूर भाई रंगरेज ने सांप्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल को बनाए रखते हुए सभी नगर के सभी समाजजनों से कार्यक्रम में बड़ी तादाद में आने की अपील की है। उर्स कमेटी ने बाहर से आने वाले मेहमानों व सूफियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की है। उर्स में हाजी सत्तार छीपा, आबिद हुसैन गौरी, रियाजुलहक, शहजाद कुरैशी, शीतल जैन, विक्की डाबी, कुंतल डाबी, विनीत शर्मा, अरुण शुक्ला, जीतू राठौड़, बबलू तलेरा का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.