टैलेंट पब्लिक स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

May

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट :-

आंबुआ में टैलेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव के अवसर पर दी रंगारंग प्रस्तुतियां | कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित दर्शकों एवं पालकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम की शुरुआत मैं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शेषमणि पांडे एवं पूर्व सरपंच जुवान सिंह रावत ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | इस अवसर पर मुख्य अतिथि पांडे जी ने कहा की जीवन में शिक्षा का एक अलग स्थान है जो हर विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है मगर इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी जीवन में बहुत कुछ देती है जैसे आज टैलेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जो टैलेंट दिखाया जा रहा है वह इनके उज्जवल भविष्य की और अच्छे संकेत देता है |यह संदेश सेवानिवृत्त संस्कृति विद आचार्य शेषमणि पांडे ने टैलेंट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही | इस अवसर पर टैलेंट पब्लिक स्कूल अलीराजपुर के प्राचार्य भारत नायक ने कहा टैलेंट पब्लिक स्कूल जिले में 5 संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है| कार्यक्रम के मध्य में आंबुआ स्कूल के प्रभारी गजेंद्र राठौड़ में स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी खंडेलवाल दिव्या कवछा, पूजा चौहान लक्ष्मी रावत हिमाक्षी वारिया, सहित जिले की समस्त संस्थाओं के स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन रुपेश सोनी ने किया एवं आभार व्यक्त वीरेंद्र वाणी अलीराजपुर में किया |