शव वाहन नहीं: खटिया और ट्रैक्टर में रखकर ले गये शव, संवेदना हुई तार-तार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट

शव वाहन न होने का खमियाजा मृतको के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। कीटनाशक पीने के बाद दो दिन से जीवन मृत्यू से जूझ रही हुरजा बाई(40)पति मड़िया डामर निवासी रसोड़ी की रविवार की रात को निधन हो गया , उसके बाद मृतका का शव पीएम के लिये सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएम कक्ष तक ले जाया गया।
*मानवीय संवेदना हुई तार-तार*
इस घटना के बाद मृतक का शव ले जाने के लिये शव वाहन न होने के चलते शव को खटिया पर ट्रैक्टर पर रखा गया । परिजन खोने के दर्द से आहत परिवार वाले फुट फुट कर रो रहे थे।
*शव वाहन की मांग*
पेटलावद तहसील का एक मात्र सिविल हॉस्पिटल होने के बावजूद यहां शव वाहन की कोई व्यवस्था नही है। आये दिन पीड़ित परिजनों को परेशानी होती है , लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.