परिवारिक झगड़ों के बाद महिला ने कीटनाशक पीकर दी जान

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
2017 की विदाई हो रही थी वर्ष 2018 नववर्ष की खुशियों में अंचल डूबा हुआ था इसी दौरान एक महिला ने परिवारिक क्लेश के चलते कीटनाशक पीकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थांदला तहसील के ग्राम पाडाधामंजर की 42 वर्षीय महिला शामूबाई पति नारू भाबर ने परिवार झगड़ों से तंग आकर करीब डेढ़ माह तक अपने पियर में आकर रही। और उसके बाद वह वापस ससुराल चली गई। मृतका के पिता विशिया व भाई मकना गणना ने आरोप लगाते हुए कहा कि शामूबाई के ससुराल पक्ष में झगड़ों चल रहे थे इस कारण वे मायके आकर कुछ दिनों से रह रही थी और ससुराल पहुंची और 31 दिसंबर की शाम को कीटनाशक पीकर जान दे दी। इसकी सूचना जब उन्हें शामू के पति नारू भाबर ने दी, तो पता चला। 31 दिसंबर को दोपहर जहर पीया व शाम को उसकी मौत हो गई। इसके बाद 1 जनवरी 2018 को लाश को लेकर परिजन थांदला पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।