झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शांतिकुंज हरिद्वार अखिल भारतीय गायत्री परिवार झाबुआ – अलिराजपुर द्वारा एक दिवसीय त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन मेघनगर स्थानीय अतिप्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित कि गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए, गाायत्री शक्ति पीठ जोबट के शिवनारायण सक्सेना ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रह् प्रकल्पों कि जानकारी देते हुए कहा कि हमकों धर्म समाज के लिये समय निकाल कर कार्य करना चाहिए जिससे हमारा धर्म बना रहेगा। धर्म का कार्य करने वाले व्यक्ति को हमेशा सुसंस्कारी व अनुशासित होना चाहिए हमारे धर्म का प्रचार प्रसार जितना हम कर सके उतना कर हमें धर्म के कार्य मे डुबकी लगानी चाहिए। गोश्ठी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता ने कहा कि धर्म और राजनीति दोनो एक दूसरे के पहलू है। धर्म के बिना राजनीति अधूरी है, और राजनीति के बिना धर्म अधूरा है। लेकिन जो धर्म का काम करते है उन्है बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर हम द्वढ़ संकल्पित व लक्ष्य लेकर हम काम करे तो हमें सफल्ता जरुर प्राप्त होती है। कार्यक्रम को गायत्री परिवार अलीराजपुर जिला संयोजक संतोष वर्मा, प्राचार्य बी.एन.शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य प्रेमलता भट्ट ने भी संबोधित किया। गायत्री परिवार के संकल्प पत्र का वाचन श्याम त्रिवेदी ने किया, स्वागत भाषण पुरषोतम प्रजापति ने दिया कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार झाबुआ के संयोजक श्री विनोद जयसवाल ने किया आभार भैरुलाल चौहान ने माना। इस अवसर पर गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, भैरुलाल चौहान, प्रेमसिंह बसोड, धन्नालाल वाघेला, मांगीलाल बसोड़, पंकज चौहान, भूपेन्द्र बरमंडलिया सहित जोबट, पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, अलीराजपुर के साधक भी उपस्थित थे।
Trending
- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- गणेश पंडालों में रात निगरानी के निर्देश, विसर्जन में सावधानी बरतने को कहा
- छकतला बस स्टैंड चौराहा हुआ जलमग्न, लोग परेशान; हो सकता है हादसा
- रामदेव पीर नो नाम सत्य जय बाबा री के जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा
- मंगलवार को इस गांव में होगी जनसुनवाई, एसडीएम सुनेंगी समस्याएं
- प्राथमिक विद्यालय में छत से टपकते पानी से शिक्षक और बच्चे परेशान
- ग्राम पंचायत उमराली के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा बरसात का पानी, वर्षों से खत्म नहीं हो रही ये समस्या
- भगवान महावीर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- फाटा बांध ‘भगवान भरोसे’, पिछले साल की घटना के बावजूद लापरवाही जारी
- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन 28 अगस्त को