व्यापारियों-विद्यार्थियों को दिया कैशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण

0

झाबुआ-जिले में व्यापारी अधिकारी कर्मचारी और आम जनता को कैेशलेस लेन-देन के लिए प्रशिक्षित करने का काम प्रारंभ हो गया है। आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के व्यापारी एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एलडीएम अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर आशीष सक्सेना ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहां कि दुकान पर आने वाले उपभोक्ता से एटीएम/रूपे कार्ड स्वीप करवाकर ही भुगतान प्राप्त करे उपभोक्ता के पास एटीएम कार्ड, रूपे कार्ड नहीं है, तो उसके मोबाइल से एप, पेटीएम के माध्यम से भुगतान प्राप्त करे। यदि उपभोक्ता के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, तो साधारण मोबाइल से भी कैशलेस लेन देन हो सकता है। साधारण मोबाइल में (स्टार 99 हेज) क्लिक करके निर्देशानुसार आगे बढ़ते हुए भुगतान प्राप्त करे। केशलेस भुगतान से फायदा ही होगा। नगदी के अभाव में भी आपका व्यापार अच्छे से हो सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलडीएम अरविंद कुमार, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे सहित व्यापारी, सेल्समैन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
ओपीडी पर्ची में कैशलेश ट्रांजिक्शन करे : कलेक्टर
img_20161209_122101जिले में केशलेस लेन-देन को बढावा देने के लिए जन जागरण एवं आमजन के प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने आज जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कटने वाली रोगी कल्याण समिति की पर्ची के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को कैशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण देने के लिए उनके बैंक खाते से पांच रुपए रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाये एवं पुन: रोगी कल्याण समिति के खाते से उपभोक्ता को उसके बैंक खाते में राशि लौटा दे। इससे उपभोक्ता को ओपीडी पर्ची मुफ्त में मिल जाएगी और उसे कैशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण भी मिल जाएगा जिससे वह अपनी दिन-प्रतिदिन की वस्तु आसानी से खरीद पाये। यह सुविधा एक व्यक्ति को एक ही बार दी जा सकेगी। होने वाले ट्रांजिक्शन का मोबाइल नंबर सहित रिकार्ड भी संधारित करे। जिससे शासन द्वारा प्राप्त राशि रोगी कल्याण समिति को प्रति व्यक्ति दस रूपये के मान से भुगतान की जा सके। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सिविल सर्जन ऑफिस एवं सीएम एंड एचओ ऑफिस में संधारित पंजी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ट्रामा सेन्टर के सामने रिक्त पड़े भवन की मरम्मत एवं साफ-सफाई करवाकर मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए 5 या 10 रुपए प्रतिदिन की दर से रुकने के लिए दे इससे अस्पताल को अतिरिक्त आय होगी एवं मरीज के परिजनों को भी रुकने में सुविधा हो पाएगी। इस दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली एएनएम, सुपरवाइजर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. बघेल, सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार शर्मा, औषधी भंडार निरीक्षण आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.