व्यापारियों ने की ग्राम पंचायत-प्रशासन से मांग मांग मेला दो दिन बढ़ाया जाए

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मां भद्रकाली मवेशी मेला परंपरा के अनुसार दो दिन बढ़ाया जाता आ रहा है। मेले में दूर दराज से आए व्यापारियों का व्यापार भी रविवार से ही प्रारंभ हुआ है। दूर दराज से आए व्यापारियों के व्यापार को ध्यान में रखते हुए मेले के व्यापारियों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि मेले की अवधि को दो दिन के लिए बढ़ाया जाए ताकि उन्हें मेले से लाभ हो सके। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष रायपुरिया के मेले को दो दिवस के लिए बढ़ाया जाता है, लेकिन आखिर इस बार ग्राम पंचायत ने आज 20 दिसंबर की दोपहर तक भी मेले को दो दिन बढ़ाने की घोषणा अभी तक नहीं की है, जिससे मेले के व्यापारियों में निराशा है। व्यापारियों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि मेले की अवधि को दो दिन के लिए बढ़ा दिया जाए, ताकि वो निश्चिन्त होकर दो दिन तक और व्यापार कर सके। व्यापारियों ने तर्क भी दिया कि मेले अवधि के दौरान केवल रविवार, सोमवार, मंगलवार को ही मेले में रौनक आई और व्यापार भी चला लेकिन आज 20 को मेले का अंतिम दिन है। ऐसे में यदि मेले की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो उन्हें यहां से निराश होकर लौटना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.