झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
देश के महाचर्चित व्यापमं घोटाले मेें मारे गए लोगों की व घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्षद अक्षय भट्ट के नेतृत्व में मोन जुलूस निकालकर नायब तहसीलदार नितिन चोहान को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षा के नाम पर प्रदेश मंे हुए इस घोटाले समाज का हर वर्ग व्यथित है। प्रतिभावान परीक्षार्थियो के हक को मारकर रसूखदारो व पैसे वालों ने कालेज में अपने बच्चो के दाखिले करवा लिए। युवाओ के सपनो को कुचलने वाले इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जावे कम है। सरकार द्वारा इस मामले पर की जा रही कार्रवाई से जनमानस संतुष्ट नहीं है ।
व्यापमं घोटाले में प्रदेश पर एक ऐसा बदनुमा दाग लगा दिया है जिसकी सजा प्रदेश के युवाओ को वर्षो तक भुगतना पडे़गा। व्यापमं घोटाले संे संबधित लोगो की मौत की जांच सीबीआई से करवाई जाना आवश्यक है। इस सारे मामले की जांच सीबीआई या मजिस्टेªट जांच करवाई जाए तथा हमारे नगर मे कई प्रभावशली लोगो के बच्चो को चयन न होने के बाद भी बड़े कालेज मेें मिले दाखिले की जांच की जाना आवश्यक है। ज्ञापन का वाचन पार्षद अक्षय भटट ने किया। इस अवसर पर पार्षद किशोर खडिया, मनीष बघेल, युवा नेता सुधीर भाबर, मनीष अहिरवार, आंनद चोहान, जितेन्द्र धामन, राजू शर्मा, महेन्द्र नागर, रेशम डामोर, मीठुसिंह गणावा, सरंपच रालु वसुनिया, मकना गणावा, एनएसयूआई के सुनील चरपोटा, पवन डामोर, विनोद डामर, चुनिया कटारा, विजय कटारा, मांगू वसुनिया आदि कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।