वॉट्सएप ग्रुप पर पीएम मोदी को गाली देना कर्मचारी पर पड़ा भारी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नागरसिंह चौहान ने करवाई एफआईआर

0

मुकेश परमार, क्राइम रिपोर्ट
कोरोना अभियान को लेकर पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान से संबंधित एक वाट्सएप पोस्ट पर गाली-गलौच करना, एक सहायक सचिव पर भारी पड़ गया। पूर्व भाजपा विधायक अलीराजपुर एवं प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चौहान की शिकायत पर उक्त शासकीय कर्मचारी यानी सहायक सचिव के खिलाफ कट्ठीवाड़ा पुलिस थाने पर आयपीसी की धारा 294,188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने इस एफआईआर का पुष्टि करते हुए बताया कि अलीराजपुर जिले के सहायक सचिव संघ कट्ठीवाड़ा नाम का एक वाट्सएप ग्रुप है जिसमें अमृत नाम का एक शासकीय सहायक सचिव है, जिसने अपने वाट्सएप नंबर 8349923992 से एक पोस्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर व संदेश वाले एक मैजेस पोस्ट को टैग कर प्रधानमंत्री मोदी को अश्लील गालियां लिखी थी। तथा लिखा था कि प्रधानमंत्री खुद विदेशों में घूमते रहते हैं और देश की जनता को कैद करना चाहते हैं। इसे आपत्तिजनक मानते हुए नागरसिंह चौहान ने शिकायत की थी और इसके साथ स्क्रीन शॉट भी था जो कि लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। आरोपी सहायक सचिव अमृत कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनियावाट गांव का निवासी है। फिलहाल अमृत की गिरफ्तारी मामले में नहीं हुई है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.