वेयर हाउस से फ्री में दे रहे हैं उचित मूल्य की दुकानों को प्याज आदेश के 3 दिन बाद भी कोई नहीं आया लेने

- Advertisement -

20160826_131551झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
अपने अनाज के वेयर हाऊसों मे प्याज रखे जाने और प्याज के लगातार सडऩे से परेशान मध्यप्रदेश सरकार ने विगत 23 अगस्त को यह आदेश दिया था कि अब सरकार 1 रुपये मूल्य पर प्याज उचित मूल्य की दुकानों के जरिए बेचेगी लेकिन आलम यह है कि आदेश जारी होने के तीन दिन बाद भी जिले के झाबुआ-थादंला एंव पेटलावद के वेयर हाउस मे कोई भी उचित मूल्य की दुकान का संचालक या सेल्समेन नही आया जबकि प्रतिदिन 60 क्विंटल से अधिक का प्याज सड़ रहा है । जिला विपणन अधिकारी सुभाष सक्सेना ने बताया कि झाबुआ जिले मे आज दिनांक तक कुल खरीदी गये 24 हजार 42 क्विंटल 63 किलो प्याज खरीदी की गयी थी जिनमें से करीब 5 हजार क्विंटल प्याज खराब हो चुका है जिसे नष्ट किया जा रहा है। कहते है कि हमारी दिक्कत यह है कि हमारे वेयर हाउस अनाज के लिए बने है प्याज के लिए नही लेकिन किसानो को नुकसान न हो इसके लिए शासन ने खरीद लिये थे अब लगातार सडऩे से बेहतर है इसे फेंक दिया जाए। वे कहते है हम तो फ्री में सोसायटी (पीडीएस) को देंगे लेकिन वे एक रुपये मे राशनकार्ड धारक को इसलिए बेंचेगें ताकी उनकी मजदूरो एंव परिवहन की लागत निकल जाये । झाबुआ जिले मे कुल 267 उचित मूल्य की दुकाने है लेकिन अधिकांश सेल्समेन शाशन के एक रुपये किलो प्याज ढोने वाले आदेश का पालन करने को तैयार नही दिखते। राणापुर मे उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन जयप्रकाश कहते है कि वेयर हाउस से तो मुफ्त मे मिल रहा है मगर यहां तक लाकर प्याज बेचने मे एक रुपये से अधिक की राशि खर्च? होगी ऐसे मे उचित मूल्य की दुकानों को जो घाटा होगा उसकी भरपाई कहां से करेंगे?