झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- नगर में खम्ब स्थापना के साथ गरबों का शुभारंभ हुआ। नगर के झंडा बाजार में रिद्घि-सिद्घि विनायक मित्र मंडल ने प्रथम बार गरबों का आयोजन रखा, जिसमें मूर्ति स्थापना के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन रखा गया, जिसके तहत प्रतिदिन नगर में सेवा देने वाले नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। इस क्रम में प्रथम दिन डॉक्टरी सेवा देने वाले डॉ जुगलकिशोर गुप्ता का सम्मान किया गया। डॉ गुप्ता नगर सहित बेत्र के हर व्यक्ति के लिए हर समय सहज उपलब्ध है। डॉ.गुप्ता की दवाई से अधिक उनकी बाते मरीजों को ठीक करने में सहायक सिद्घ होती है। अपनी अस्मरणीय सेवा देने के लिए मंडल द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही बडौदा से आई गरबा पार्टी ने गरबों की प्रस्तुति दी, जो की देर रात तक चलती रही।