अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे में राक्सा तिराहे पर वाहन चैकिंग कार्रवाई में ग्राम कवठू की ओर से बाइक एमपी 45 एमसी 3935 पर तीन लडक़े बैठकर आए दिखे जिनको रोककर वाहन के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि 9 मई को शाम 4 बजे केशवनगर अलीराजपुर से बाइक एमपी 45 एमए 9460, दाहोद नाका के पास दो बाइक बजाज डिस्कवर एमपी 45 बीए 4799 व सुपर स्प्लेंडर एमपी 69 एम5462 चुराना बताया। उक्त नाबालिगों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कस्बा अलीराजपुर के अन्य स्थानों से दो पहिया वाहन चुराना बताया जिसमें 2 स्प्लेंडर एवं एक बजाज पल्सर चोरी करना भी कबूल किया। इसी प्रकार नानपुर थाना पुलिस टीम के उनि ईश्वर चौहान एवं टीम के अन्य सदस्य प्रआर भरत एवं आर मनोज द्वारा दो आरोपी सुमारिया पिता दितला उम्र 21 वर्ष निवासी काटी थाना अलीराजपुर व दिनश पिता चमारिया उम्र 20 वर्ष निवासी कोदला द्वारा दोहद नाका अलीराजपुर से एक बाइक के प्रकरण में पतारसी की कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके सघन पूछताछ जारी है। इसी तरह वाहन चैकिंग अभियान में एसपी के निर्देशानुसार एएसपी सीमा अलावा एवं एसडीओपी घनश्याम बामनिया के नेतृत्व में की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में अलीराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सोलंकी, थाना प्रभारी नानपुर उनि ईश्वर चौहान, उनि सरमा डावर, उनि गोविंद कटारे, उनि गोविंद मारू, प्रआर जयवीर, प्रआर नरेंद्र, आर धर्मेन्द्र, आर कांतिलाल, आर प्रेम, आर किशोर, आर संतोष एवं नानपुर पुलिस टीम के सदस्य प्रआर भरत एवं मनोज का सराहनीय योगदान रहा। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड़ से वाहन चोरी के अपराधों पर काबू होगा तथा अन्य वाहन चोरी के आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिल सकेगी। एसपी ने वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड़ करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की बात कही।