वरिष्ठ कांग्रेसी कमरू अजनार के मार्गदर्शन में सुस्त पड़े कांग्रेसी ‘परिवर्तन’ की शर्त पर सक्रिय होने को तैयार

0

मंयक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विधानसभा चुनाव में अभी कुछ समय शेष इस बीच सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं।विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता जो कि विगत वर्षों से सत्ता सुख से वंचित बैठे हैं क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं। बैठकों का दौर प्रारंभ हो चुका है इसी बैठकों में परिवर्तन होना चाहिए कि बात पर अधिक जोर दिया जा रहा है जोबट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड उदयगढ़ के कांग्रेसी नेता कमरू अजनार एवं आडवाड़ा के युवा कांग्रेसी नारायण सिंह चौहान एक साथ सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पुराने निष्क्रिय बैठे किंतु पार्टी वफादार कहे जाने वाले को मनाने में जुटे हैं पुराने कार्यकर्ता भी परिवर्तन की शर्त पर सक्रिय होने को तैयार बताए जा रहे हैं। हमारे संवाददाता को विगत दिनों आम्बुआ आए कमरू अजनार एवं नारायण सिंह चौहान ने बताया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सक्रिय करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। सांसद कांतिलाल भूरिया तथा झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया भी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। अजनार एवं चौहान ने आंबुआ में एक बैठक की जिसमें ऐसे पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में सक्रिय होने का आव्हान किया जो कि विगत 10-15 वर्षों से उपेक्षित महसूस करते हुए निष्क्रिय बैठे हैं किन्तु पार्टी से अलग नहीं हुए हैं मैदान में भले ही सक्रिय ना रहे हो मगर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करते रहे हो ऐसे कार्यकर्ता पुन: सक्रिय होंगे। ऐसा कमरु अजनार तथा नारायण चौहान को विश्वास है बताते हैं कि सभी परिवर्तन चाहते हैं और परिवर्तन की शर्त पर सक्रिय होने को तैयार है। नारायण चौहान का नारा है कि अब नहीं तो कभी नहीं पार्टी को परिवर्तन करना ही होगा ताकि पार्टी अपना परचम लहरा सके अब देखना यह है कि कार्यकर्ताओं की परिवर्तन की मांग सांसद भूरिया एवं पार्टी हाईकमान कैसे और कब पूरी करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.