झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
थांदला – कृषक बिना योजना के अन्तर्गत हितगा्रही को बिमा राशी देने हेतु 3000 रु की रिश्वत की मांग की गई जिसमे से 1500 रु लेते हुए समिति सहायक भुरसिंग मानीया मैड़ा को लोकायुक्त टिम ने रंगे हाथों पकड़ा।
लेकायुक्त निरक्षक दिनेा पटेल ने बताया कि शिकायत कर्ता कमलेश निनामा ने 7.9.2015 को शिकायत कि उनके पिता आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बडी धामनी मे कृषक बिमा योजना के तहत बिमीत थे जिनकी जमिन विवाद के दौरान मृत्यु हे गई बिमा राशी हेतु समिति सहायक भुरसिह मैडा से सम्पर्क किया जिन्होने प्रकरण बना कर बिमा राशी हेतु 3000 रु की रिश्वत कि मांग कि गई । मांग की मोबाईल रिकार्डीग कमलेा निनामा द्वारा लोकायुक्त विभाग को दि गई जिस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त टिम ने आज सुबह 11.30 पर शिकायत कर्ता से 1500 रु रिश्वत लेते हुए आरोपी भुरसिंग मैडा को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पर पि.सि.ए. 1988 भ्रष्टाचार अधिनीयम की धारा 7/13 /1 डी. और 11 /2 के तहत मामला दर्ज किया गया। लोकायुक्त टिम के एस.पी. अरुण मिश्रा के निर्देश पर निरिक्षक एस.पी.एस राघव, आरक्षक प्रमोद यादव ,चेतन सिंह परिहार, अनील परमार आदि द्वारा उक्त कार्यवही की गइ।