लॉकडाउन में प्रसूता को नहीं मिला कोई साधन, रास्ते मे दिया बच्चे को जन्म

0

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में 24 मार्च से 21 दिन के लिए लॉकडाउन है। इस दौरान लोग घरों में रहकर खुद और देश का बचाव कर ​रहे हैं, मगर लॉकडाउन के कारण बड़ी खट्टाली में नजदीकी ग्राम मसनी की एक प्रसूता की जान पर बन आई।

इलाके के गांव मसनी की एक महिला के प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नही मिलने से पैदल ही वह अपने घर से ग्राम बड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे। तभी खट्टाली के बायपास मार्ग पर पहुचे ही थे कि रास्ते मे ही प्रसव हो गया। रास्ते मे महिला की प्रसव होने की खबर मिलते ही आसपास की महिला गीताबाई प्रजापत, रमिला प्रजापत व सपना प्रजापत ने घेरा बनाकर रास्ते में ही उसका प्रसव कराया। पीड़िता के पति जब स्वास्थ्य केंद्र पर पहुच कर पीड़िता को लाने के लिए साधन की मांग की परन्तु साधन नही होने से पीड़िता को खट्टाली पुलिस चौकी पर पदस्थ गुमानसिंह चौहान व नगीन सिंह कटारा की उपस्थिति में स्थानीय लोगो की मदद से थैलागाड़ी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया। स्टाफ डॉ. ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.