मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
संपूर्ण भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी कोरोनावायरस से जूझ रहा है शासन के आदेशानुसार संपूर्ण क्षेत्र में लॉक डाउन लागू है । अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत हरदासपुर में एक पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश भारी पड़ी उसे कुछ ग्रामीणों ने पीट-पीटकर घायल करने का समाचार मिला है मामला थाने पर दर्ज होकर विवेचना की जा रही है। पुलिस थाना आम्बुआ के थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदासपुर में कार्यरत पंचायत सचिव भीमसिंह धनसिंह बुंदेला ने आज 12 अप्रैल को सूचना दी कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपने एवं साथी शिक्षक मगन डुडवे के साथ ग्राम हरदासपुर अपने चारपहिया वाहन से गया था जहां पर मावड़ा फलिया में कुछ लोग झुण्ड बना कर ताड़ी पी रहे थे। मैंने उन्हें समझाना चाहा कि कोरोना बीमारी फैल रही है एक साथ झुण्ड बनाकर ना बैठे तथा घरों में रहे बीमारी लग सकती है। इतना सुनते ही केन्दु पिता झेतरिया, कुंवर सिंह पिता किशन तथा मालसिंह पिता भूचरसिंह भड़क गए और हमें घेर लिया तथा गालियां देते हुए मारपीट की जिससे उसके चेहरे आदि पर चोट आई है। साथ में गए शिक्षक के साथ भी मारपीट की घबराए दोनों गाड़ी छोड़कर भागे तथा सागोटा ग्राम में जाकर अपने परिजनों को सूचना दी उन्होंने डायल 100 पर सूचना दी जब हम लोग डायल 100 के माध्यम से थाने पर आकर सूचना दी आम्बुआ थाने पर अपराध क्रमांक 69/20 धारा 294, 323, 353, 332, 186/34 कायम कर विवेचना की जा रही है।