लूट का पर्दाफाश : पुलिस ने तीन आरोपियों से आभूषण व मोबाइल किए जब्त

May

सुनील खेड़े/आकाश उपाध्याय*जोबट
जोबट पुलिस द्वारा लूट का पर्दाफाश कर 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिया तथा लूटे गये सोने के आभूषण व मोबाइल किया लुटेरों से बरामद कर लिया। घटना दिनांक 18 अगस्त को रात्री करीब 8.30 बजे की है जिसमें अज्ञात 3 आरोपी मोटरसाइकिल से सवार होकर भीतखेड़ी फाटे पर स्कूटी सवार हेमलता पति प्रभुदयाल वाणी निवासी जोबट तिलक मार्ग व उसके पति प्रभुदयाल को रोककर गर्दन पर लोहे का धारदार फालिया अड़ाकर पीडिता हेमलता के कान से सोने के टाप्स कीमत 80 हजार रूपये के छिन लिए। उसके बाद सामने से आर रहे बाइक सवार स्वाती अपने पति कष्णा राठौड़ जो उंडारी शंकर मंदिर दर्शन के लिये जा रहे थे, जिन्हे भी उक्त तीनो अज्ञात लोगो द्वारा रोककर फालिया व कट्टे की नोक पर स्वाती के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र तता कृष्णा का ओप्पो कंपनी का एफ-15 मोबाइल कुल 85 हजार रुपए कीमत का इस प्रकार अज्ञात तीनो आरोपियो द्वारा कुल 165000 रुपयों के सोने के आभूषणो एवं मोबाईल लूट कर भाग गये थे ए जिस संबंध फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जोबट में धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। घटना के तुरंत पश्चात थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एसडीओपी जोबट के नेतृत्व मे थाना जोबट की बनाई गई टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लिया गया तथा अपराध में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की गई तथा उसके बाद 2 अन्य बाल अपचारियो को अभिरक्षा मे लिया जाकर उनके कब्जे से लूटी गई एक सोने की चैन वजनी करीबन 12ण्29 ग्राम एवं मंगलसुत्र सोने के पेंडल 4 सोने के मोती सहित वजनी 3,35 ग्राम, कान के सोने के टॉप्स दो नगवजनी करीब 2.19 ग्राम एवं मोबाइल जब्त किए। उक्त प्रकरण मे लूटा गया कुल 165000 रुपये का जिसमें सोने के आभूषण व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल किमती 90 हजार जोबट पुलिस द्वारा बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम धार्वे, उनि गोविन्द कटारे, उनि अद्रेयास कटारा,पीएसआई कुलदीपसिंह राठौर, सउनि दिनेश नरमाव, प्रआर अखिलेश मण्डलोई, आर रमेश, गजेन्द, आर मनीष, आर 500 विजय, आर 201 प्रिंस, आर मोतेसिंह की अहम भूमिका रही ।