रोको-टोको अभियान चलाकर नगर परिषद ने नागरिकों को दिया जागरुकता का संदेश

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान के अंतर्गत रोको-टोको अभियान में नगर परिषद पेटलावद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि लगातार एक सप्ताह से जारी है। नगर के वार्ड क्रमांक 13-14 और 15 में गठित दल ने भ्रमण किया और कैंप लगाकर आमजन को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का अच्छा लाभ भी मिला, जिन लोगों के यहां शौचालय निर्माण होना है उन से जनसहयोग के रूप में 1360 रुपए भी लिए जा रहे है, जिसे मिलाकर सरकार की ओर से 12 हजार रूपए दिए जाएंगे, जिससे हर घर में शौचालय निर्माण होगा। इस अभियान में लगभग 125 से अधिक परिवारों को जोड़ा जा चुका है। गठित दल में स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह , उपयंत्री आराधना डामोर, रामलाल धानुक, विनोद परमार आदि कर्मचारी सम्मिलित है। इस संबंध में सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया की कर्मचारी घर-घर जाकर शौचालय के उपयोग के लाभ बता रहे है और नागरिकों को जागरूक कर शौचालय निर्माण करवाए जा रहे है। पेटलावद नगर में 500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.