रिटर्निंग अधिकारी के दल ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0

 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- थांदला नगर परिषद के चुनाव के तैयारी को लेकर आज रिटर्निंग अधिकारी एस. एन. दर्रा, sdop एन. एस. रावत cmo अशोक शर्मा, ओम नागर, की टीम ने आज उत्कृष्ट बालक शासकीय विद्यालय पहुँच कर evm मशीन के स्ट्रांग रूम, मत गणना कक्ष, मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वितरण कक्ष का अवलोकन किया। जानकारी देते हुए निर्वाचन शाखा प्रभारी महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि निर्वाचन की टीम ने नगर के 15 वार्डों के लिए चयनित 18 मतदान स्थल का भी निरिक्षण करते हुए उनमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
यहाँ होना है 15 वार्डो के लिए मतदान
वार्ड 1 से लेकर 15 तक के लिए 18 मतदान स्थल बनाये गये है जो इस प्रकार है –
वार्ड 1 – के लिए दो मतदान स्थल (पुरुष/महिला) उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय।
वार्ड 2, 3, 4 व 5 कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय।
वार्ड 6 व 7 पशु चिकित्सालय।
वार्ड वार्ड 8 सामुदायिक भवन। आंगनवाड़ी (पुरानी न.प. के पीछे)।
वार्ड 9 महिला के लिए महिला बाल विकास के समीप आंगनवाड़ी भवन।
वार्ड 9 पुरुष के लिए लोक निर्माण विभाग (pwd) कार्यालय।
वार्ड 10, 11 व 12 प्राथमिक विद्यालय वागड़िया फलिया (अंबेडकर भवन के पास)।
वार्ड 13 आंगनवाड़ी भवन (अंबेडकर भवन के पीछे)।
वार्ड 14 व 15 (पुरुष/महिला) माध्यमिक विद्यालय वागड़िया फलिया (कलिका मंदिर के पास)।
इस तरह वार्ड क्रमांक 1, 9 व 15 बड़े वार्ड होने से महिला व पुरुष की अलग व्यवस्था रखी गई है जबकि शेष अन्य वार्ड कामन ही रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.