स्कूल में छत से प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला

May

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
बड़ी खट्टाली के समीप ग्राम छोटी खट्टाली के पुजारा फलिया में बुधवार सुबह प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया। जब छत का प्लास्टर गिरा उस वक्त स्कूल भवन में छात्र उपस्थित नही थे, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं विद्यार्थियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों को स्कूल के बाहर प्रांगण में बैठाया गया। शाला के दो कक्ष ऐसे है जिसका प्लास्टर गिर रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया सामग्री प्रयोग की गई जिस कारण संस्था के दोनों पक्षों का प्लास्टर उखड़ रहा है। जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है।
– संकुल प्रभारी, प्राचार्य प्रवीण प्रजापत
मुझे व्हाट्सएप्प पर सूचना दी गई है। वह फोटो भी भिजवाए गए हैं। मैंने संबंधित संकुल प्राचार्य को मरम्मत करवाने हेतु मौखिक कहां है।
– नवीन श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी