राहत की खबर : टाइगर नाइट विजन कैमरों में नहीं आया नजर, हाथियों से जंगलों में होगी खोज

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए अर्पित चोपड़ा/हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
बीते 4-5 रोज से झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड के कसारबरडी गांव में विचरण कर रहे टाइगर को लेकर ग्राम और क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार को टाइगर की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पुन: नाइट विजन कैमरे लगाए गए थे किन्तु बीती रात में टाइगर की कोई भी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हुई है। डीएफओ राजेश खरे ने बताया कि विचरण कर रहे टाइगर की निगरानी के लिए लगाए गए नाइट विजन कैमरे में टाइगर की कोई भी गतिविधि कैद नहीं हुई है। साथ ही टाइगर के शिकार के लिए जो पाडा बांधा गया था उसका भी शिकार टाइगर द्वारा नहीं किया गया है। टाइगर द्वारा कोई भी गतिविधि नहीं करने से वन विभाग यह कयास लगा रहा है कि या तो टाइगर अपने गंतव्य की ओर बढ़ चुका है या मानवीय गतिविधियों को देखते हुए इसी क्षेत्र में अपना ठिकाना बदल लिया है। हालांकि वन विभाग अभी भी पूरी तरह से मुस्तैद है और पूरे मामले में अपनी कड़ी नजर जमाए हुए है। इसी बीच भोपाल से भी एक रेस्क्यू टीम जिसमे डॉक्टर और हाथी भी शामिल होंगे के भी आने की सूचना है ।