राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जिले के पांच विद्यार्थियों का चयन

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
योगासन प्रतियोगिता में बेहतन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया। 21 से 25 सितम्बर तक भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मिनी जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में सफलता अर्जित कर जिले का नाम गौरवांवित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर विद्यार्थियों को जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी। कोच कुलदीप झाला, पंकज व्यास, महेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इसके पीछे विद्यार्थियों की कडी मेहनत और सही मार्गदर्शन है। कोच ने बताता कि 62वीं शालेय राज्य प्रतियोगिता में आदिवासी विकास विभाग मप्र सहित 12 संभागों की टीमे शामिल थी। इनमें तीन स्तर मिनी, जूनियर, सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं हुई। उक्त प्रतियोगिता में मेघनगर विकासखंड के तलावली हाईस्कूल के 4 विद्यार्थी व उत्कृष्ठ उमावि थांदला का एक विद्यार्थी शामिल है। थांदला के इस विद्यार्थी की नीव भी तलावली हाईस्कूल में ही गढी है। इन विद्यार्थियों में हीरा गोपाल डामोर, रोनित गोयल, अजीत परमार तीनों मिनी संदीप डामोर जूनियर, अमल गोयल सीनियर शामिल है। ये विद्यार्थी आगामी दिनोंमें दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मप्र टीम का विभिन्न वर्गों के लिए प्रतिनिधित्व है। मिनी वर्ग में कुल 5 विद्यार्थी शामिल रहते है जिनमें से 3 विद्यार्थी शासकीय हाई स्कूल तलावली के है। वही जूनियर और सीनियर वर्ग में 1-1 खिलाडी प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। गौरतलब है कि तलावली हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने पिछले 5 वर्षों से योगासन प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र विभागीय राज्य शालेय राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना जोहर दिखाया है। वही इस वर्ष राज्य प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी तलावली हाई स्कूल के है। अब इसी स्कूल के 4 विद्यार्थी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की ओर से अपना प्रदर्शन दिखाएगें। विद्यार्थियों के इस उपलब्धी पर कलेक्टर आशीष सक्सेनाए सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर, विधायक कलसिंह भाबर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के चैयरमेन गौरसिंह वसुनिया एवं हाईस्कूल प्राचार्य एलएस हिहोर, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी जगत शर्मा एवं प्राचार्य एमसी गुप्ता, पीटीआई विजय जोशी, लालसिंह अजनार एवं समस्त जिले के पीटाईयों ने बधाई दी।
फोटो-6