झाबुआ। पूरा नगर मंगलवार को केशरिया झंडों से पट गया, हर तरफ सिर्फ भाजपा जिंदाबाद के नारे गुंजित हो रहे थे। फूलो की बरसात से भाजपा कार्यकर्ताओं का नगर के हर मोहल्ले एवं बाजार में स्वागत किया जारहा था। प्रसंग था लोक सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबा कर उन्हे विजयी बनाने के लिये जनता के बीच भाजपा के राश्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाडा चोक से रोड शो में भाग लिया। बैंडबाजो, डीजे साउंड एवं प्रचार रथ के साथ हजारों की संख्या में युवकों एवं महिलाओं ने भाजपा जिंदाबाद, के नारों के साथ कैलाष विजयवर्गीय के साथ नगर में हर मोहल्ले गली में लोगो का अभिवादन कर के भाजपा की निर्मला भूरिया को कमल के बटन को दबाकर विजयश्री दिलाने का आव्हान नगर की जनता से किया। स्थानीय भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में रोड षो सभा में तब्दील हो गया रोड शो के दोरान पूरे नगर में जाम लग गया। बस स्टेंड से एम टू होटल तक हजारों लोगों की भीड की कारण रोड जाम हो गए। नगर पूरी तरह भाजपा मय हो गया। विजयवर्गीय का रोड शो करीब 3 घण्टे तक चला। इसी तरह रानापुर में भी इसके पूर्व भव्य रोड शो मे कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लिया। हजारों की संख्या में लोगों ने कैलाश विजयवर्गीय का परम्परागत रूप से स्वागत किया। कैलाश जी ने अपने संबोधन में भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल को विकास पथ पर तेजी से अग्रसर करने के लिये शिवराज सरकार से करोडो की सोगाते दी। भाजपा की प्रदेश सरकार का काम आप सभी के सामने है और लोगों को कांग्रेसी सरकार के दमन से मुक्ति मिली है । विजयवर्गीय ने 21 नवम्बर को निर्मला भूरिया को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने की जनता से अपील की ।
Trending
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
- पेटलावद सिविल अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट