झाबुआ। पूरा नगर मंगलवार को केशरिया झंडों से पट गया, हर तरफ सिर्फ भाजपा जिंदाबाद के नारे गुंजित हो रहे थे। फूलो की बरसात से भाजपा कार्यकर्ताओं का नगर के हर मोहल्ले एवं बाजार में स्वागत किया जारहा था। प्रसंग था लोक सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबा कर उन्हे विजयी बनाने के लिये जनता के बीच भाजपा के राश्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाडा चोक से रोड शो में भाग लिया। बैंडबाजो, डीजे साउंड एवं प्रचार रथ के साथ हजारों की संख्या में युवकों एवं महिलाओं ने भाजपा जिंदाबाद, के नारों के साथ कैलाष विजयवर्गीय के साथ नगर में हर मोहल्ले गली में लोगो का अभिवादन कर के भाजपा की निर्मला भूरिया को कमल के बटन को दबाकर विजयश्री दिलाने का आव्हान नगर की जनता से किया। स्थानीय भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में रोड षो सभा में तब्दील हो गया रोड शो के दोरान पूरे नगर में जाम लग गया। बस स्टेंड से एम टू होटल तक हजारों लोगों की भीड की कारण रोड जाम हो गए। नगर पूरी तरह भाजपा मय हो गया। विजयवर्गीय का रोड शो करीब 3 घण्टे तक चला। इसी तरह रानापुर में भी इसके पूर्व भव्य रोड शो मे कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लिया। हजारों की संख्या में लोगों ने कैलाश विजयवर्गीय का परम्परागत रूप से स्वागत किया। कैलाश जी ने अपने संबोधन में भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल को विकास पथ पर तेजी से अग्रसर करने के लिये शिवराज सरकार से करोडो की सोगाते दी। भाजपा की प्रदेश सरकार का काम आप सभी के सामने है और लोगों को कांग्रेसी सरकार के दमन से मुक्ति मिली है । विजयवर्गीय ने 21 नवम्बर को निर्मला भूरिया को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने की जनता से अपील की ।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए