रायपुरिया की बैंकों में नहीं मिले 500 और 2000 के नए नोट

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की लिए पुराने सभी 500 और 1000 के नोटों के आदान प्रदान पर रोक लगाने के बाद आज से बैंकों में इन नोटों को जमा करवाने के लिए लोगों की भीड़ रही लेकिन रायपुरिया की बैंक में आज 500 और 1000 के पुराने सभी नोटों को जमा करवाने का काम ज्यादा हुआ यहां पर 500 और 1000 के नोटों के बदले 100और 50 के नोट दिए गए यहाँ की बैंको में 500 और 2000 के नए नोट अभी तक नहीं पहुंच पाए। गौरतलब है कि पेटलावद और अन्य स्थानों की सभी बैंकों में 500 और 2000 के नए नोट पुराने 500 और 1000 के नोट के बदले में दिए जा रहे है, लेकिन अभी भी बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि यहां 500 और 2000 के नए नोट नहीं पहुंचे, यहां तक की प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन पुराने नोट के बदले 4000 रूपये देने की बात कही गई है लेकिन कई लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोटों के बदले 100 और 50 के भी नोट नहीं मिल पा रहे है। बाजार में पुराने 500 और 1000 के नोट चलन में नहीं है और बैंक में इन नोटों के बदले 100 और 50 के नोट भी समय पर नहीं मिल रहे है, जिससे ग्रामीणों और व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यापारियों ने तो आज अपनी दुकानें ही नहीं खोली है। ग्रामीण नंदराम, जालू और विकास का कहना है कि वह 500 और 1000 के बदले 100 रुपए के नोट लेने बैंक गए थे लेकिन उन्हें 100 के नोट थोड़ी देर में आने वाले है, कह कर वहां से चलते कर दिया यहां पुराने 500 और 1000 के बदले 100 के नोट भी अत्यधिक मात्रा में नहीं आ पा रहे तो आखिर 500 और 2000 के नए नोट कब दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.