रायपुरिया का युवक चोरी-डकैती के आरोप में होशंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

0

झाबुआ लाइव के लिए क्राइम रिपोर्टर मुकेश परमार की रिपोर्ट-
रायपुरिया के एक युवक को होशंगाबाद पुलिस ने अपने दोस्तों के साथ लूट एवं डकैती के आरोप में बीते 9 नवंबर को गिरफ्तार किया है। होशंगाबाद देहात पुलिस थाने से रायपुरिया थाने पर आई सूचना के मुताबिक रायपुरिया निवासी पुष्पेन्द्रसिंह पिता नरेन्द्रसिह कुशवाह (21) ने धार जिले के बाग, टांडा एवं राजगढ़ के युवकों के साथ मिलकर होशंगाबाद जिलें में चोरी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिसके चलते उक्त युवक होशंगाबाद देहात थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इन युवकों पर धारा 458, 394, 323, 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी युवकों को 9/11/2016 को गिरफ्तार कर 10 नवंबर को सीजेएम होशंगाबाद के समक्ष पेश किया गया है। रायपुरिया पुलिस के अनुसार 10 नवम्बर की रात्रि में थाने पर होशंगाबाद देहात थाने से सुचना आयी की रायपुरिया निवासी पुष्पेन्द्रसिह व अन्य युवकों को चोरी, लूट एवं डकैती के आरोप मेें गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत पुष्पेन्द्रसिह के परिजनों को पुलिस द्वारा खबर दे दी गई।
बैतूल की वारदातों में शामिल-
मामले को लेकर होशंगाबाद देहात पुलिस से पूछा गया तो देहात थाने के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा बताया गया कि बैतूल जिले में भी इन आरोपियों द्वारा किसी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बैतुल पुलिस द्वारा भी होशंगाबाद आकर जांच की गई है जिनमें लूट व डकैती में जप्त इसी ओमनी वैन का उपयोग किया गया था जो कि होशंगाबाद में लूट के दौरान उपयोग की गई। आरोपियों से मोबाइल मारूती ओमनी वैन क्रमांक एमपी 43 बीडी-1396 जब्त की गई। पुलिस ने बताया की कुल छह आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया गया है एवं दो फरार है। इन आरोपियों को चार दिन पुलिस रिमांड के पर लिया गया है। गौरतलब है कि रायपुरिया निवासी उक्त युवक पेशे से ड्राइवर है जिसके कारण आये दिन उसका बाहर आना जाना लगा रहता है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार पहले भी यह संदिग्ध स्थितियों में लिप्त पाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.