रांगोली बनाकर सैनिकों को शक्ति देने का मां काली से किया आह्वान

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में जबकि आतंक और तमाम विकृतियां तेजी से मानव जाति को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और भारत में लगातार आतंकी गतिविधियां आए दिन सर उठा रही है। ऐसे दौर में मूलत: भारत से सम्बंधित सनातन धर्म और उसकी शिक्षाओं को विश्व के अनेक देशों के लोग शांति और समृद्ध जीवन के लिए अपनाते जा रहे है। इन दोनों ही विषयों को ध्यान में रखते हुए नगर की गोपाल कॉलोनी में रहने वाले कलाकार अंबरीश भावसार ने अपने घर आंगन में दीपावली के अवसर पर सुन्दर रांगोली की रचना की, जिसमें उन्होंने मां काली के रौद्र रूप को चित्रित करते हुए उनसे प्रार्थना की है की है, मां-सैनिकों को ऐसी शक्ति दो की वो आतंक का समूल नाश करे। साथ ही सनातन धर्म के प्रतीक भगवा ध्वज को बनाते हुए उन्होंने वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए इशारा करते हुए सनातन धर्म की वसुधैव कुटुम्बकम की महान परम्परा के अनुरूप इसे एकमात्र महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में दर्शाया है। गौरतलब है की कलाकार अंबरीश भावसार विगत अनेक वर्षो से दीपावली सहित विभिन्न अवसरों पर नगर सहित आसपास क्षेत्र में विषय विशेष पर अनेक आकर्षक रांगोली बना चुके है, जिसकी कलाप्रेमियों सहित आम नागरिको द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की जाती रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.