झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विकास के लिए ग्रामीण अंचल में किस तरह पैरवी हो रही है इसकी बानगी देखनी हो तो पेटलावद आ जाइये यहां की ग्राम पंचायत अनन्तखेड़ी के ग्राम सुवापाट के बाशिंदे और स्कूली छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डाल कर एक उफनती नदी पर रस्सी के सहारे आवाजाही करते है। पेटलावद तहसील मुख्यालय को सीधे जोडऩे वाले इस मार्ग की हालत यह है कि इस पर रपट नहींहै जिससे ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक कार्य हेतु इस तरह रस्सी के सहारे नदी के उस पर जाना पड़ रहा है। बारिश का मौसम है और इस तरह से रिस्क लेकर ग्रामीण नदी पार तो कर रहे हैं लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहींहै।