यहां होता बड़ा हादसा, पलटी खाते है नमक के ट्रक, चोट किसी को नहीं लगती, चमत्कार या बीमे का खेल

0
बामनिया, हमारे प्रतिनिधिः बात अब एक ऐेसी जगह की जहां हादसे होते है… हादसे भी केवल ट्रक के होते है… और वो भी उन्हीं ट्रक के जिनमें नमक लोड होता है… और हादसे में किसी को कोई चोट या खरोंच तक नहीं आती है।
जी हां यह दिलचस्प मामला है बामनिया के पास रेलवे फाटक का। जहां शुक्रवार गुजरात के पालिया से नागदा जा रहा ट्रक नंबर Mp 43 h 3786 पलटी खा गया। इस ट्रक में नमक लोड था और वो डिलेवरी के लिए पड़ोसी राज्य से आया था। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
IMG-20150206-WA0095
यहां होने वाले हादसे दिन ब दिन इसलिए दिलचस्प होते जा रहे है क्योंकि कम से कम 12 ट्रक इसी जगह पर पलटी खा चुके है। इन ट्रक में नमक ही लोड होता था। बामनिया रेलवे फाटक के पास हुए इन हादसों में एक भी हादसे में चालक और क्लीनर कभी घायल नहीं हुए जबकि जिस तरह से ट्रक पलट जाते है उससे संकेत मिलते है कि यह हादसा जानलेवा हो सकता था।
IMG-20150206-WA0096
ट्रक की हालत देखकर यह आश्चर्य का विषय होता है कि आखिर चालक-परिचालको को खरोंच तक नही आती। अनुमान है कि संभवतः नमक ओर ट्रक के बीमे का कोई गणित होता है इसलिए  हमेशा इस स्थान पर यह हालत बनते है
Leave A Reply

Your email address will not be published.