बामनिया, हमारे प्रतिनिधिः बात अब एक ऐेसी जगह की जहां हादसे होते है… हादसे भी केवल ट्रक के होते है… और वो भी उन्हीं ट्रक के जिनमें नमक लोड होता है… और हादसे में किसी को कोई चोट या खरोंच तक नहीं आती है।
जी हां यह दिलचस्प मामला है बामनिया के पास रेलवे फाटक का। जहां शुक्रवार गुजरात के पालिया से नागदा जा रहा ट्रक नंबर Mp 43 h 3786 पलटी खा गया। इस ट्रक में नमक लोड था और वो डिलेवरी के लिए पड़ोसी राज्य से आया था। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
यहां होने वाले हादसे दिन ब दिन इसलिए दिलचस्प होते जा रहे है क्योंकि कम से कम 12 ट्रक इसी जगह पर पलटी खा चुके है। इन ट्रक में नमक ही लोड होता था। बामनिया रेलवे फाटक के पास हुए इन हादसों में एक भी हादसे में चालक और क्लीनर कभी घायल नहीं हुए जबकि जिस तरह से ट्रक पलट जाते है उससे संकेत मिलते है कि यह हादसा जानलेवा हो सकता था।
ट्रक की हालत देखकर यह आश्चर्य का विषय होता है कि आखिर चालक-परिचालको को खरोंच तक नही आती। अनुमान है कि संभवतः नमक ओर ट्रक के बीमे का कोई गणित होता है इसलिए हमेशा इस स्थान पर यह हालत बनते है