मेवाडा माली समाज की बैठक संपन्न

0
  श्री वाडी हनुमान मंदिर पर हुई समाज की बैठक
श्री वाडी हनुमान मंदिर पर हुई समाज की बैठक

मेवाडा माली समाज की बैठक श्री वाडी हनुमान मंदिर पर मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं युवा कार्यकारिणी के सदस्यों ने उपस्थित होकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व समाज के नगर सहित पूरे जिले में रचनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक समेत अन्य क्षेत्रों में भागदारी बढाने के लिए रणनीति बनाई। बैठक में समाज के सदस्यों ने हर महीने समाज के युवा सदस्यों से एक निष्चित सहयोग राशि एकत्रित कर इसे आगामी समय में समाज की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के लिए खर्च करने की बात कही, उक्त सुझाव का सभी समाजजनों ने समर्थन किया। मेवाडा माली समाज के युवा समिति के अध्यक्ष दीपक गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेवाडा माली समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन वाडी हनुमान मंदिर पर किया जाएगा, जिसमें समाजजनों के सहयोग से विषाल अन्नकुट आगामी 16 नवंबर ो किया जाएगा। अन्नकूट के पूर्व शाम 4 बजे वाडी हनुमान मंदिर में समाजजनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर अन्नकुट का आयोजन किया जाएगा। अन्नकूट के दोरान वाडी हनुमान मंदिर की आकर्षक सज्जा फूलों द्वारा की जाएगी। बैठक में मेवाडा माली समाज के शांतिलाल चोहान, महेन्द्रसिंह गेहलोत, चंदु भाई गेहलोत, विजय चोहान, सुखदेव गेहलोत, उच्छबलाल चोहान, अशोक परखुन, मदनलाल अंडेरिया, बंटी भाई अजमेरा, राजेश गेहलोत, रमाकांत गेहलोत, प्रवीण चोहान, नित्यप्रकाश चोहान, संजय गेहलोत, मनोज माली, रवि माली सहित समाज के वरिष्ठजन व युवा सदस्यगण उपस्थित थे।
श्री वाडी हनुमान मंदिर पर हुई समाज की बैठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.