मेघनगर ब्लॉक की स्कूल नहीं खुल रही समय पर, मध्याह्न भोजन में बरती जा रही अनियमितताएं

0

img-20161206-wa0019झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विकासखंड में शिक्षा के नाम पर अंधेरी नगरी चोपट राजा की तर्ज पर कामकाज चल रहा है, अधिकांश ग्रामीण इलाकों में शिक्षा तथा मध्यान्ह भोजन के भारी अनियमितता बरती जा रही है। ग्राम पंचायत सजेली नानिया साथ में पिछले आठ दिनों से मालफलिया स्कूल में मध्याह्न भोजन बच्चों को नहीं मिल रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत की स्कूले अतिथि शिक्षकों के भरोसे चलाई जा रही है जो अतिथि शिक्षक अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल समय पर ही नहीं खुल पा रही है। स्कूल समय पर नहीं खुलने के कारण स्कूली छात्र स्कूल के बाहर ताला खुलने का इंतजार करते रहते हैं। इस बारे में बीआरसी कार्यालय पर निर्मल त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना था कि मध्याह्न भोजन का कार्य 15 दिन से हमारे हाथ में आया है मेरे पास अभी समय नहीं है, कार्य मेरे हिसाब से किया जाएगा। वही स्कूल न खुलने का मामला खंड शिक्षा अधिकारी बीएन शर्मा को अवगत चाहा तो उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें निरीक्षण के लिए कोई वाहन नहीं देती है हम अपना कार्य अपने स्तर पर करते हैं तथा अपने कार्यस्थल पर भी आवागमन अपने फोर व्हीलर से करना बताया। गौरतलब है कि बीइओ वर्मा के पास मेघनगर के उत्कृष्ट विद्यालय का भी प्रभार है साथ ही बीइओ साहब ने शाला नहीं खुलने वाले प्रश्न पर स्कूल प्रभारी से बात कर लेना कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.