मुस्लिम नौजवान तंजीम ने विद्यार्थियों का किया सम्मान

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
5समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम नौजवान तंजीम के बैनर तले रविवार को शबे बरात के मौके पर बाद नमाजे इशा मुस्लिम जमाअत खाना में कक्षा 10वींएवं 12वींकी बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले मुस्लिम छात्र-छात्राओं का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मकसद समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए और छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए मुस्लिम नौजवान तंजीम ने प्रत्यनशील होकर इसी दिशा में यह एक सराहनीय कदम उठाया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर मुस्लिम पंचायत कदरुद्दीन शेख ने मौजूद रहकर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर अगले वर्ष में बोर्ड की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर अपनी ओर से प्रत्येक छात्र को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। अब्दुल समद खान ने विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए हायर एज्यूकेशन लोन के बारे में सभी को विशेष जानकारी प्रदान की और छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुुरस्कार दिया। हाजी गुलाम कादर खान ने कॅरियर गाइडेंस के बारे में जानकारी दी।
इन विद्यार्थियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के अंत में मुस्लिम नौजवान तंजीम ने समाज के छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची जारी की, जिसमें कक्षा 12वींगणित संकाय में 94 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा समीरा सैयद, गणित संकाय की तमन्ना जाकिर शेख ने 92 फीसदी अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा फैजान फिरोज खान 88 फीसदी अंक अर्जित कर समाज में तीसरे स्थान पर रहे। वहींकक्षा 10वींमें रुखसार रियाजुद्दीन काजी ने 82 फीसदी अंक अर्जित कर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहींजुनैद जाकिर शेख ने 81 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं उमर फारुख अब्दुल सलाम खान ने 80 फीसदी अंक अर्जित कर तृतीय स्थान अर्जित किया। उक्त समस्त छात्र-छात्राओं को समाज की ओर से पुष्पमाला पहनाकर विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम संचालन अब्दुल हक खान ने किया तथा आभार हाजी समीउल्ला खान ने माना।