झाबुआ। लोक सभा के संसदीय उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने के लिये तथा भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रीय विकास को लेकर किये गये कार्यो की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक संसदीय क्षेत्र झाबुआ-रतलाम मे 28 स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से भाजपा की निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। जिला भाजपा दुबे ने बताया कि 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री 5 जनसभाओ को संबोधित करेंगे। विधानसभा झाबुआ में प्रातः 11 बजे झाझरवा अंधारवाड में दोपहर 12.30 बजे जोबट विधानसभा के बरझर, सैलाना विधानसभा के केलकच्छ, 2.30 बजे रावटी एवं दोपहर 3.30 बजे थांदला विधानसभा के खवासा में जनसभाओं को संबोधित करेगें । 15 नवम्बर को रतलाम विधानसभा के बिरमावल में 12.30 बजे पेटलावदा विधानसभा के पारा, दोपहर 1.30 बजे थांदला में, दोपहर 2.30 बजे झाबुआ विधानसभा के कल्याणपुरा में, 3.30 बजे अलीराजपुर विधानसभा के उमराली एवं सायंकाल 5 बजे आलीराजपुर मे जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 17 नवंबर को 5 जनसभाओं को संबोधित करेगे। तदनुसार 22.30 बजे अलीराजपुर विधानसभा के छकतला में, 12-30 बजे जोबट विधानसभा के आमखुट में, 1.30 बजे झाबुआ विधानसभा के पिटोल में, 2-30 बजे सैलाना विधानसभा के सरवन में तथा दोपहर 3-30 बजे रतलाम गा्रमीण विधानसभा के मांगरोद में जनसभा लेगे। 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री 6 सभा एवं 1 रोड शो में शामिल होंगे । प्रातः 11 बजे झाबुआ विधानसभा के बोरी में, 1.30 बजे जोबट विधानसभा के बलेडी में, 1.30 बजे पेटलावद विधानसभा के बामनिया में, 2.30 बजे सैलाना विधानसभा के बजरंगगढ में, 3.30 बजे रतलाम विधानसभा के मुन्दडी में एवं 4.30 बजे कनेरी में जनसभा में भाजपा के पक्ष में संबोधित करेगें। वही सायंकाल 5 बजे मुख्यमंत्री रतलाम शहर में रोड शो में शामिल होकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करंेगे व रात्री विश्राम रतलाम में करेगे। मुख्यमंत्री 19 नवम्बर को 11 बजे सैलाना विधानसभा के सैलाना मे, 12-30 बजे झाबुआ विधानसभा के कुंदनपुर में, 1.30 बजे आलीराजपुर में, 2 बजे पेटलावद विधानसभा के सारंगी एवं 3 बजे जामली मे जनसभाओं को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री की विभिन्न सभाओं में प्रदेश के मंत्रीगण भूपेन्द्रसिंह, अंतरसिंह आर्य, पारसजैन, जगदीश देवडा, उमाशंकर गुप्ता, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री महेन्द्रसिंह हार्डिया, रंजना बघेल, रमेश मेंदोला, चेतन कश्यप आदि विभिन्न सभाओं के प्रभारी बनाये गये है। जिला भाजपा ने लोक सभा द्वोत्र के मतदाताओं से अपील की है कि भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया को प्रचण्ड विजय दिलानें तथा स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के सपनों को साकार करने के लिये के भाजपा के पक्ष में मतदान करें तथा मुख्यमंत्री की आयोजित सभाओं में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सभाओं को सफल बनाए।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप