झाबुआ Live के लिए ” रायपुरिया ” से ” लवेश स्वण॔कार की Exclusive रिपोर्ट ।

क्या कोई सरपंच ओर पंचायत सचिव अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से ज्यादा असरदार हो सक्ति है ? आप सोच रहे होगे नही लेकिन आपकी सोच गलत है झाबुआ जिले के पेटलावद जनपद की एक पंचायत ” रायपुरिया ” का सरपंच है ” सुखराम मैडा एंव सचिव है मोहन मावी । यह दोनो सरपंच – सचिवो ने पिछले एक साल मे यह साबित कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री से ज्यादा ताकतवर है । अब आपको यह भी बताते चले कि आखिर ऐसा कोन सा उदाहरण है जिससे यह बात साबित होती है कि सरपंच – सचिव ज्यादा पावरफुल है ।
