मुख्यमंत्री से बढा हो गया ” रायपुरिया” सरपंच

May

झाबुआ Live के लिए ” रायपुरिया ” से ” लवेश स्वण॔कार की Exclusive रिपोर्ट । 

यह थी सीएम की घोषणा
यह थी सीएम की घोषणा

क्या कोई सरपंच ओर पंचायत सचिव अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से ज्यादा असरदार हो सक्ति है ? आप सोच रहे होगे नही लेकिन आपकी सोच गलत है झाबुआ जिले के पेटलावद जनपद की एक पंचायत ” रायपुरिया ” का सरपंच है ” सुखराम मैडा एंव सचिव है मोहन मावी । यह दोनो सरपंच – सचिवो ने पिछले एक साल मे यह साबित कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री से ज्यादा ताकतवर है । अब आपको यह भी बताते चले कि आखिर ऐसा कोन सा उदाहरण है जिससे यह बात साबित होती है कि सरपंच – सचिव ज्यादा पावरफुल है ।

सीएम के वादे अनुसार हरिओम को दुकान का इंतजार
सीएम के वादे अनुसार हरिओम को दुकान का इंतजार

दरअसल विगत 12 सितंबर को पेटलावद blast मे रायपुरिया निवासी ” हीरालाल पाटीदार ” की मोत हो गयी थी जिसके बाद 14 सितंबर को मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह चोहान” ने खुद रायपुरिया मे हीरालाल पाटीदार के घर पहुंचकर पीडित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कमिश्नर इंदौर संजय दुबे – कलेक्टर झाबुआ डा अरुणा ; की मोजूदगी मे घोषणा दी थी कि मृतक हीरालाल के पुत्र ” हरिओम पाटीदार” को धंधा करने के लिए रायपुरिया के मुख्य बाजार मे दुकान बनाकर दी जायेगी । सीएम की यह घोषणा अगले दिन अखबारो मे छपी थी । अब हरिओम पाटीदार का आरोप है कि उसे बाजार मे दुकान नही दी जा रही है । जब दबाव बढा तो उसे एक ऐसी जगह दुकान लेने को कहा जा रहा है जहां धंधा चलना ही नही है । समाज के कई लोग सरपंच – सचिव पर सीएम की घोषणा के अनुसार बाजार मे दुकान देने का कह रहे है मगर सरपंच – सचिव के कानो पर जुं तक नही रेंग रही है । जबकि दुकान उपलब्ध है मगर नियत सीएम को झूठा साबित करने की है । झाबुआ लाइव के पास सरपंच का एक आडियो उपलब्ध है जिसमे वह खुद सीएम की घोषणा को यह कहते हुए डिनाय कर रहा है कि उसे वीडियो बताओ कि सीएम ने जब यह दुकान देने को कहा था तब अगर वह मोजूद हो ।