मुख्यमंत्री जिले में आएंगे तो कांग्रेस उन्हें दिखाएगी काले झंडे

0

भगोरिया पर काला दिवस मनाएगी
झाबुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि जिले में भगोरिया हाटों के दौरान आएंगे, तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी और उनकी यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाएगी। इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जिले में क्यों आ रहे है, क्या उन्हें पता नहीं है कि जिलेभर में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे है। त्योहार नजदीक आ रहे है, ऐसे में उनको अपना कार्य छोड़कर प्रशासन को इस्तीफे सौंपना पड़ रहे है। उनके सामने परिवार को चलाने के लिए आर्थिक संकट आ गया है। मनरेगा ठप होने से मजदूरों को मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा है। उधर स्थायी एवं अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो गई है। मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा कई जतन करने के बाद भी मुख्यमंत्री का उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है।
काले झंडे दिखाएंगे
भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यदि झाबुआ आते है तो कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस उन्हें काले झंडे दिखाएगी एवं जमकर अपना विरोध प्रकट करेगी। भगोरिया के दौरान काला दिवस मनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.