झाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान जिले को कई सौगातें देगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे झाबुआ पहुंचकर शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में विभिन्न विभागो के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन,लोकार्पण करंेगे। उसके बाद जिले के मेघावी छात्रों का सम्मान करेंगे। तत्पश्चात पैलेस गार्डन में पंचायत सचिवों द्वारा मांगे पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। सायं 4.15 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले में 42 करोड में बनेगा इंजीनियरिंग काॅलेज भवन, झकनावदा को मिलेगा उप तहसील का दर्जा
मुख्यमंत्री चोहान 2 अगस्त को शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चोहान जिले में झकनावदा को उप तहसील बनाने की घोषणा करेगे। जिले में होने वाले 135 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन करेगे। जिसमें 54 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 81 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेगे। जिले में 42 करोड़ लागत से बनने वाले इंजीनियरिंग काॅलेज तथा 12 करोड़ लागत से बनने वाले नवीन आदर्श महाविद्यालय का भूमिपूजन करेगे। जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान 81 करोड़ के 24 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेगे जिसमें 100 सीटर पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मेट्रिक छात्रावास भवन 50 सीटर उत्कृष्ट बालक छात्रावास भवन झाबुआ, प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन थांदला, माॅडल स्कूल भवन थांदला, माॅडल स्कूल भवन मेघनगर, माॅडल स्कूल भवन करडावद, माॅडल स्कूल भवन पेटलावद, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में श्रवण इकाई, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में निःशक्तजनों के लिए टेªनिग हाॅल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय ढोल्यावाड, सर सीवी रमन एवं सर विश्वेश्वरैया छात्रावास, हाईस्कूल भवन अंतरवेलिया, खैरमाल, अमरगढ, तलावली, नरसिंहपुरा, देवीगढ, हाईस्कूल भवन दोलतपुरा, हाईस्कूल भवन साड, खरडूबड़ी, सारंगी एवं मठमठ, माॅडल स्कूल भवन गुजरपाडा, माॅडल स्कूल भवन मददकोईमाता का लोकार्पण करेगे।
Trending
- ग्राम छिनकी में नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई
- चंद्रशेखर आजाद नगर में गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
- तेज गति से आ रही इनोवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे निर्माण में जा घुसी
- विधायक सेना पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला
- दम्पत्ति को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
- थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम
- न्यू हिमालया एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों की ज़िला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार सफलता
- लायंस क्लब थांदला का 46वां पदस्थापना समारोह भव्यता से संपन्न: नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाज सेवा का लिया संकल्प
- नायब तहसीलदार ने छकतला में मारा छापा, दो क्लीनिक सील
- कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश दिया