झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क ।
क्या आप गंजेपन से परेशान हैं? हर तरह का इलाज कराने के बाद भी बाल प्राकृतिक ढंग से नहीं आ रहे? अगर हां, तो शायद ये खबर आपको राहत देने वाली है। क्योंकि कोलंबिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा खोज ली है, जो महज 21 दिनों में ही सर पर बाल ला देगी। खास बात तो है कि ये दवा शुरुआती चरण में बहुत ही कारगर रही है। यानि टेस्टिंग का पहला चरण पार कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है ये दवा जल्द ही आम लोगों के उपयोग के लिए बाजार में आ जाएगी।
कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एंजेला क्रिस्टियानो ने कहा कि हम जो चाहते थे, वो हमें मिल चुका है। पर पूरी जांच से पहले हम उसके बारे में किसी को बता नहीं सकते। पर इतना तय है कि ये सबको हैरान कर देगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि वैज्ञानिक वो सूत्र पकड़ने में कामयाब हो चुके हैं, जो सर में बालों को उगने से रोकने वाले एंजाइमों पर असरदार तरीके से काबू पा लेगा।
प्रोफेसर ने कहा कि हमें अभी टेस्टिंग के और चरण पूरे करने हैं। हां, पहला चरण पूरी तरह से कामयाब रहता है। उन्होंने कहा हि हम त्वचा संबंधी जांच को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे थे, तभी हमें इस दिशा में सफलता मिली। हम दो तरफा काम कर रहे थे और महज 10 दिनों में ही हम असली लक्ष्य की ओर बढ़ गए।
बहरहाल, दुनिया में सबसे ज्यादा लोग गंजेपन से पीड़ित हैं। वो आंशिक हो या पूर्णत:, गंजेपन के शिकार लोग हर आयु वर्ग में हैं। ऐसे में ये दवा गंजेपन से छुटकारा दिलाने में क्रांति लाने की पूरी संभावना रखती है।