माता को चढाई गयी 121 मीटर लंबी चुनरी

May

अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” वालपुर” से ” अजय मोदी 

IMG-20151021-WA0063

नवरात्री की नवंमी तिथी पर आज वालपुर से नेवा माता (फडतला) तक चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ, जिसका सैकडो की संख्या मे कन्याओ एवं ग्रामीणो द्वारा लाभ लिया गया। दोपहर पस्चात शिव मंदिर से निकली यात्रा 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित माँ नेवा माता पर पहुची, जहा माता को 121 मीटर चुनरी चडाई गई एवं आरती पस्चात कन्या भोज ओर फिर फरयाली खिचडी का वितरण किया गया।  कडी धुप के बावजुद बालीकाओ का जोश देखते बन रहा था,माता के जय कारो से वातावरण भक्तिमय बन गया, मार्ग मे कई जगह पानी,केलो की व्यवस्था की गई। युवाओ द्वारा भी यात्रा मे पूर्ण योगदान दिया गया।

सभी हाथो मे चुनरी थामे माता के जयकारे लगाते चल रहे थे,जगह-जगह यात्रा का पुष्पो से स्वागत हुआ।यात्रा को सफल बनाने मे धर्म जागरण समिती,यात्रा संयोजक जयपाल खरत,राकेश सोलंकी,भावसारजी,अजय मोदी,लालु परमार,दिनेश भिण्डे,शेलेष सोलंकी,कारसिह,बन्टी IMG-20151021-WA0061भाई,दिलीप,भुरसिह,राकेश,प्रकाश,योगेश राठोड,कालु सस्तिया,पुजारी, युवाओ एवं ग्रामीणो का योगदान रहा। यात्रा के सफल आयोजन पर धर्म जागरण समिती एवं यात्रा संयोजक जयपाल खरत द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।IMG-20151021-WA0062