माताटोड़ी में ग्रामीण उल्टी-दस्त की चपेट में, दर्जनों पीडि़त अस्पताल में भर्ती

May
    ग्राम मोहकोट के माताटोड़ी में नदी के अंदर बनी झीरी से पीने का पानी भरते  ग्रामीणजन।
ग्राम मोहकोट के माताटोड़ी में नदी के अंदर बनी झीरी से पीने का पानी भरते ग्रामीणजन।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। शहर से 14 किमी दूर ग्राम पंचायत मोहनकोट के माताटोड़ी में करीब तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को उल्टी दस्त ने घेर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहश्त का माहौल है। पीडि़तों को रायपुरिया व पेटलावद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनकोट के प्रकाश डामर ने बताया की माताटोड़ी में करीब सप्ताहभर से ग्रामीण उल्टी दस्त की चपेट में है। स्थानीय स्तर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधांए बदहाल हो चुकी है वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा भी अभी तक पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया है। मामले की खबर लगते ही प्रभारी तहसीलदार एएस कनेश ने बताया की उल्टी दस्त की जानकारी कल ही लग चुकी है और ग्रामीणों को पीने के साफ पानी के लिए टैंकर भिजवाने की व्यवस्था कर दी गई है। उल्टी दस्त से पीडि़त रायपुरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती है तो कुछ पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। डॉक्टर्स का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा गंदा पानी पीने की वजह से शायद उल्टी दस्त के इतने मरीज अचानक बढ़ गये है। वहीं ग्रामीण इस टोड़ी में नदी के बीच बनी झीरी का पानी पीने के उपयोग मे लाते है संभवत: इसी कारण यह माहमारी फैली है। रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर धापुबाई डामोर, प्रेमसिह पारगी, सोनू पारगी, देवीलाल पारगी, नानूडीबाई पारगी भर्ती है तो पेटलावद के स्वास्थ्य केन्द्र पर मुकेश डामर, हुकलीबाई डामर, जोगडिया डामर, कसनीबाई डामर, मोनू डामर, रिंगुबाई मेडा, चैनाबाई खराड़ी, कमली खराड़ी कालू भाभर, रूपाली खराडी, कृष्णा खराड़ी दीवान खराड़ी, शांतु अमल्यार, संतोष अमल्यार, कर्मा मइड़ा भर्ती है जिनका इलाज जारी है