माताजी स्थापना को लेकर विवाद ; पथराव के आरोप के बीच पुलिस मोकै पर

0

झाबुआ Live के लिए ” गगन पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । img-20161009-wa0026नवरात्रि के अवसर पर आज अष्टमी के रोज कल्याणपुरा ढेबर के बीच स्थित छोरा छोरी नाम से प्रसिद्ध डुंगरी पर महाकाली माता की मूर्ति स्थापित की जायेगी इस हेतु वहाँ पर आज माँ के नाम की ध्वजा लगाई गई जिसमें ढेबर, जुलवानिया, खेड़ी के हजार से भी ज्यादा लोगो ने जुलुस के रूप में भाग लिया जुलवानिया सरपंच विरसिंग भाई ने बताया कि पिन्जु भाई गमार व उनकी पत्नी कमतु पिन्जु भाई को आये सपने के अनुसार माता रानी के दर्शन मांडवी समुद्र नामक जगह दोनों पति पत्नी के पैदल यात्रा कर दर्शन किये व अपने गाँव में माता का मंदिर स्थापित करने  का कहा जिसे लेकर सभी गाँव वासियो की सहमति लेकर इस जगह पर जल्द ही एक मंदिर का निर्माण करेगे कार्यक्रम में रमेश भगत,रामचंद्र भाबर, प्रकाश राठौर, शान्तु,सुमला, सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

पथराव के बाद पुलिस ने संभाले हालात

बताया जा रहा है कि इस पहाडी पर जब झंडा लगाया जा रहा था तब पास के बरोड गांव के कुछ लोगो ने विरोध किया ओर हलके पत्थर चलाये । मोकै पर टीआई पहुंचे ओर दोनो पक्षो को समझाइश देकर रवाना किया । एसपी संजय तिवारी ने बताया कि हालात शांतिपूर्ण है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.