महिला की मौत तेज बुखार से नहीं बल्कि मस्तिष्क की डेफिलरी आर्टी के फटने से हुई : डॉ.मंडलोई

May

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
अलस्याखेडी में कल महिला जमुनाबाई वर्मा की मौत तेज बुखार होने के कारण होने की बात सामने आई थी, लेकिन आज पेटलावद बीएमओ डॉ. केडी मंडलोई ने झाबुआ लाइव को जानकारी देकर बताया कि बुधवार को अलस्याखेड़ी की महिला जमुनाबाई को बेहोशी के हालात में पेटलावद लाया गया था लेकिन स्थित को देखकर यहा से उन्हें दाहोद रेफर किया गया था दाहोद में डॉ. शीतल शाह ने मरीज का सी.टी. स्केन करवाई थी जिसकी रिपोर्ट में बे्रन में एक बड़ा थक्का जमा होने की बात सामने आई थी इस स्थिति में डॉ.शीतल शाह द्वारा मरीज को बड़ौदा ले जाने की सलाह दी थी मरीज को बड़ौदा ले जाते समय मष्तिस्क में डेफीलरी आर्टी के फटने से मौत हुई है मरीज को बुखार था लेकिन जो डेंगू या तेज बुखार होने से मृत्यु होने बात सामने आई थी वह सरासर गलत है, उससे इसका कोई लेना-देना नहीं है।