महावीर स्वामी मंदिर की वर्षगांठ पर पर हुआ ध्वजारोहण

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
महावीर स्वामी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतिष्ठा दिवस पर ध्वजारङ्क्षहण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसके अंर्तगत सुबह स्नात्र पूजा के सत्तरभेदी पूजन हुआ। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया जिसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ ध्वजा को वदाकर कर कनकमल चाणोदिया के निवास स्थान से ध्वजा जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ध्वजा जुलूस महावीर स्वामी मंदिर पहुंचा जहां ध्वजा पूजन के बाद विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण का लाभ पेठ वडगांव कोल्हापुर महाराष्ट्र से आए हीरालाल जैन व विजया बहन जैन परिवार द्वारा लिया गया, जो कि ध्वजा के कायमी परिवार है। अंत में सामूहिक स्वामी वासल्य का आयोजन हुआ सभी आयोजनों में समाजनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.