महावीर जयंती पर सकल जैन समाज ने निकाली बैंडबाजों के साथ प्रभातफेरी

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

 महावीर जयंती सकल जैन समाज द्वारा धूूमधाम से मनाई गई। सुबह पेटलावद रोड स्थित राजेंद्रसूरी गुरू मंदिर से बैंडबाजों और ढोल-ढमाकों के साथ प्रभात फेरी एवं चल समारोह निकाला गया। जिसमें भगवान महावीरस्वामी का चित्र डोली में विराजित किया गया था। जगह-जगह समाजजनों ने भगवान की गहुली की। प्रभातफेरी में आगे घोड़े पर बच्चें जैन समाज का ध्वज पचरंगी पताकाएं लेकर चले। वहीं सकल नवयुवक मंडल के सदस्य निर्धारित ड्रेस कोड में साफा पहनकर शामिल हुए, साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन और महिला वर्ग भी शामिल हुआ।

चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ, पेटलावद रोड स्थित महावीर मंदिर पहुंचा जहां चैत्यवंदन के बाद भगवान की आरती उतारी गई। जिसके बाद प्रभावना वितरित की गई। दोपहर में 11 बजे नारेला रोड स्थित मांगलिक भवन पर सकल जैन सामज की गोठ (स्वामीवात्सल्य) का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। इस दौरान जैन समाज के प्रतिष्ठान 12 बजे तक बंद रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.