महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का चंद्रशेखर आजाद नगर में 3 करोड़ 40 लाख की लागत से बने नवीन महाविद्यालय का किया उद्घाटन
फिरोज खान, ब्यूरो अलीराजपुर

यूं तो अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम सुना और किताबों में भी पढ़ा लेकिन आज मुझे जब आजाद के नगर आने का अवसर मिला तो उनके स्मृति मंदिर जाकर पता चला की वो आजाद जिसने बहुत ही कम उम्र में देश को आजाद कराने वाला बालक कितना साहसी व वीर था। आजाद के जीवन से प्रेरणा के लिए बच्चों व युवाओं में देशप्रेम की भावना जाग्रत करने के लिए जन्मदिन व शहीद दिवस पर एक पखवाड़े के कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए । यह बात पहली बार नगर आगमन पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आजाद स्मृति मंदिर के अवलोकन के दौरान कही।
उन्होंने नगर आगमन पर सबसे पहले स्वास्थ केंद्र चंद्र शेखर आजाद नगर पहुंची जहां कुपोषित बच्चें से मिली। शिशु वार्ड का अवलोकन कर पोषण आहार की स्थिति जानी। उन्हें दिए गए सम्मान स्वरूपफलों का वितरण बच्चों को किया। बच्चों की पोषण आहार व गर्भवती महिलाओं की स्थिति एवं प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। अधिक से अधिक हास्पिटल में प्रसूति के निर्देश बीएमओ को दिए ।

ग्राम बिलझर के भयडिया फलिया आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से मुलाकात कर फल बांटे आंगनबाड़ी अंतर्गत दर्ज बच्चों व कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। बच्चों की माताओं से मुलाकात कर बच्चों को नियमित भेजने की बात कही। गर्भवती महिलाओं को शासन की ओर से दी जाने वाली राशि के उपयोग हेतू महिला बाल विकास सुपरवाइजर से दी जाने सलाह व सुझाव की जानकारी ली। साथ ही जिला परियोजना अधिकारी ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि समय समय पर आगनवाङी का निरीक्षण करने का कहते हे । साथ ही बच्चो के स्वास्थ्य के लिए बॉयल अंडे बच्चों को दिये जाने के लिये कहा गया जिसे हम समय अनुकूल देते है।
