महाकाल मंदिर पर 101 दीपक से की जाएगी महाआरती

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
फाल्गुन सुदी पूर्णिमा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाकाल मंदिर ऊ काले पर आज मंदिर का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी जोरशोर से की जा रही है जिसमे आज शाम को बाबा महाकाल की 101 दीपक से महाआरती की जाएगी। इस दौरान मंदिर को दीपक से सजाया जा रहा है। मंदिर की स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। महाआरती के पश्चात भक्तों को महाप्रसादी के रूप में खीर का वितरण किया जाएगा। सोमवार को धुलेंड़ी का त्योहार धर्मावलंबी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन चूल का आयोजन किया जाएगा जिसमें मन्नतधारी भक्त अपनी मन्नत दहकते अंगारों पर चलकर उतारेंगे। परंपरा अनुसार चुल का त्योहार पर दिनभर उत्साह रहता है और इस दिन दहकते अंगारों पर चलने वाले मन्नतधारियों को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों समेत कई शहरों से भी लोग पहुंचते हैं।