जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा
क्षेत्र में लगातार 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है जिसके कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं और झकनावदा मधु कन्या नदी उफान पर आने के कारण नदी के आसपास कुंभाखेड़ी, बिजोरी ,झकनावदा के किसानों खेतों में पानी घुस गया जिसके कारण किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है । किसान मोहनलाल ने बताया उन्होंने इस बार पपीता और सोयाबीन की खेती की थी पपीता और सोयाबीन पूरी तरह खराब हो चुके हैं जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ। इसी तरह दुर्गा पडियार ने बताया कि उनकी भी सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसी तरह करीब 100 से अधिक किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है जिसके कारण किसान पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर हैं ।अतिवृष्टि के कारण झकनावदा उमरकोट मार्गों पर टोडी पुलिया पर अत्यधिक पानी होने के बाद भी कार को निकालने के चक्कर में एक कार भी नदी बाह गई जिसमें चालक को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया और थोड़ी दूर जाने के बाद कार को भी रस्सी हो जैसे भी मदद से निकाला गया। अतिवृष्टि से झकनावदा उमरकोट झाबुआ मार्ग बंद वही ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला झकनावदा रूपा खेड़ा मार्ग अभी पुल के ऊपर पानी जाने से बंद है।