मदरसा मुस्तफाइया के बच्चों ने बाल मेला में बिखेरी अपनी नैसर्गिक प्रतिभा

0
प्रथम स्थान पर रहे अली पठान
बच्चों ने बनाई आकर्षक धार्मिक ड्राइंग

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ईद मीलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर निजामी गार्डन में मदरसा मुस्तफाइया थांदला के बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया गया। ईद मीलादुन्नबी के दूसरे दिन हुए इस मेले में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया व अपने-अपने स्टॉल लगाए। बाल मेले का मकसद बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को प्रदर्शित करना था। इस दौरान बच्चों ने मूंग के भजिये, पापड़, कटलेट, खिचड़ा, बिरयानी, दहीबड़े, समोसे-कचोरी, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, तरबूज के स्टॉल लगाए। मगरीब की नमाज के बाद शुरू हुए इस बाल मेले में समाजजन पहुंचे और स्टॉलों पर बच्चों से खाद्य सामग्री खरीदकर उनके बनाए व्यंजनों का लुत्फ उठाया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मगरीब की नमाज के बाद शुरू हुआ बाल मेला रात 9.30 बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए निजामी गार्डन को शानदार तरीके से सजाया गया था जिसमें लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी जो आकर्षक का केंद्र रही। बाल मेले को सभी समाजजनों ने काफी सराहा। बाल मेला मौलाना इस्माइल बरकाती साहब की सरपरस्ती में हुआ। मुस्लिम पंच सदर कदरुद्दीन शेख, सेकेट्ररी हाजी समीउल्ला खान, मदरसा मुस्तफाइया थांदला के सदर अब्दुल हक खान निजामी, सेकेट्ररी जावेद खान निजामी ने इजहारे तशक्कुर किया।
बच्चों को किए पुरस्कार वितरित-
ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर मदरसा मुस्तफाइयां थांदला के बच्चों ने नातिया प्रोग्राम में मुहम्मद अली अब्दुल वली पठान प्रथम, ड्रॉइंग में नौशीन फिरोज खान, बुशरा अकील पठान, लडक़ों में अरशद अब्दुल कलाम गौरी, स्टॉल नताशा और लुबना तरबूज में प्रथम रहे। वहीं हाजरा व ताहेरा ग्रुप बिरयानी में दूसरा स्थान। नातिया मुशायरा कॉम्पिटिशन, प्रश्नमंच, चेयररेस, सलाद कॉम्पिटिशन के प्रोग्राम में अव्वल, दूसरा व तीसरे स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि हजरत अल्लामा मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने पुरस्कार वितरित किए व सभी बच्चों को दिली मुबारकबाद पेश करते हुए पैगंबरे इस्लाम की तालीम पर चलकर और अमल कर अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने की हिदायत दी। बच्चों के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने पर सभी की तारीफ समाजजनों ने की। कार्यक्रम में आबिद गौरी, शहजाद कुरैशी, आबेदीन काजी, पत्रकार जावेद खान का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.