मछली पकड़ने के लिए लगाई नदी में डुबकी फिर वापस जीवित बाहर नहीं आ सका

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
हथनी नदी में रविवार दोपहर पश्चात तीन मित्र मछली पकड़ने के लिए आए थे तथा एक ने जैसे ही पानी में डुबकी लगाई फिर वह जीवित बाहर नहीं आ सका। पुलिस चौकी बड़ी खट्टाली के प्रभारी सोबरन पाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम लगभग 3 बजे ग्राम वेगडी के 3 लोग ग्राम बड़ी खट्टाली की हथनी नदी में मछली पकड़ने के लिए आए यह तीनों मित्र ग्राम से दूर डुडवा फलिया के नज़दीक नदी में मछली पकड़ने के लिए गए।वहां झेतरीया पिता आपसिहं (33) अकेले ही नदी में उतरा, उसनेजैसे ही नदी में डुबकी लगाई, फिर वह जीवित बाहर नहीं आ सका ।जब वह काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो उसके दो साथी, बापू पिता रतन व धुँधरीया पिता दुरला वहां से सीधे मृतक के घर पहुंचे तथा घटना की जानकारी परिजनो को दी ।जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ फलियां वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा खोजबीन शुरू की जब वह अन्यत्र नहीं मिला तो ग्राम के चौकीदार के माध्यम से पुलिस को सूचना प्रदान की गई। सूचना प्राप्त होते ही ASI सोबरन सिंह पाल आरक्षक गुमान सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर से शव को बाहर निकाला चौकी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को शव का PM करवा दिया गया है, तथा प्रारंभिक अनुमान पानी में डूबने से मौत का कारण सामने आ रहा है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.